Latehar: दो ठग घर में बर्तन साफ करने वाले केमिकल बेचने के लिए घुसे और मौका पाकर महिला के जेवर ले कर चंपत हो गये. घटना सदर थाना क्षेत्र के बाजकुम (रेलवे स्टेशन क्षेत्र) में गुरुवार की सुबह घटी है. भुक्तभोगी परिवार ने इसे लेकर सदर थाना में एक आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार सुबह दस बजे बाजकुम के धमेंद्र सिंह के घर में पल्सर मोटरसाइकिल से दो लोग घर मे घुसे. उन्होंने बर्तन साफ करने का केमिकल बेचने की बात कही. घर की महिलाओं ने पीतल के कई बर्तन दोनों से साफ कराये. इसी बीच चांदी का पायल, सोने का एक चैन एवं दो अंगुठी साफ करने के लिए दिया. सफाई के दौरान ठगो ने घर की महिला से हल्दी पाउडर लाने को कहा. महिला जब किचन मे हल्दी ले कर वापस लौटी तो देखा वहां से दोनो ठग पायल, सोने का चैन और अंगुठी लेकर फरार हो गये. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि घर से घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला हैं. जिसके आधार पर दोनों ठगो की धर पकड़ के लिए छापामारी किया जा रहा है. उन्होंने किसी अनजान व्यक्ति से किसी प्रकार के बर्तन, सोना और चांदी समेत अन्य वस्तु की सफाई नहीं कराने एवं ऐसे लोगों को अपने घरों में नहीं घुसने देने की अपील की. इसे भी पढ़ें – ओम">https://lagatar.in/om-birla-lashed-out-at-dmk-said-if-they-come-wearing-t-shirts-and-shout-slogans-will-the-house-run/">ओम
बिरला द्रमुक पर बरसे, कहा, टी-शर्ट पहनकर आयेंगे, नारेबाजी करेंगे, तो सदन चलेगा क्या! लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
लातेहार: बर्तन साफ करने के बहाने ठग ले उड़ा जेवर

Leave a Comment