Search

लातेहारः लेवी के 50 लाख रुपये ट्रांसफर करने वाला राहुल सिंह गिरोह का मददगार गिरफ्तार

Latehar : संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अमन साहू और राहुल सिंह गिरोह के आर्थिक नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए एक महत्वपूर्ण सहयोगी को गिरफ्तार किया है. यह व्यक्ति गिरोह द्वारा लेवी के रूप में वसूली गई भारी-भरकम रकम को जमा करने और ट्रांसफर करने का काम करता था, जिससे गिरोह को लगातार आर्थिक मदद मिल रही थी. गिरफ्तार आरोपी की पहचान शाहिद अंसारी के रूप में हुई है, जो आजाद नगर, लोअर बाजार (रांची) का निवासी है. उसके पिता का नाम नवाब अंसारी है.


पुलिस की जांच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपी शाहिद अंसारी ने नवंबर 2024 से लेकर अब तक अमन साहू-राहुल सिंह गिरोह के लिए नगद और ऑनलाइन माध्यमों से लगभग 50 लाख रुपये की रकम का लेन-देन किया है. शाहीद अंसारी इस पूरे काले धन के लेन-देन की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल था और गिरोह के आर्थिक संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था.


 जेल में बंद अपराधी से संबंध 


गिरफ्तार शाहिद अंसारी का संबंध मधुपुर जेल में बंद कुख्यात अपराधी आकाश राय उर्फ मोनू से है, वह उसका साढ़ू है.यह भी पता चला है कि शाहीद अंसारी कई वर्षों से इस गिरोह की अवैध आर्थिक गतिविधियों में जुड़ा हुआ था. पूछताछ के दौरान, शाहिद ने अपनी अपराध स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किया है. इस फोन से लेन-देन और गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ संपर्क से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे हैं, जो आगे की जांच में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp