Latehar: जिला मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रंगों का उत्सव होली मंगलवार को हर्षोल्लास एवं पारंपरिक तरीके से मनाया गया. होली के अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को जम कर रंग लगाया. कई जगहों पर तो कपड़ा फाड़ होली खेली गयी. दोपहर के बाद लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी. बच्चों में होली को लेकर खासा उत्साह देखा गया. बच्चों की टोलियां हाथों में पिचकारी लेकर राहगीरों एवं अन्य लोगों को रंग लगाते देखे गये. होली को लेकर शहर के तकरीबन हर चौक चौराहों में लगाये गये ध्वनि विस्तारक यंत्रों में होली के गीत बज रहे थे. पारंपरिक गीतों पर युवकों को जम कर झुमते देखा गया. होली के मौके पर मांस एवं मदिरा की जमकर बिक्री हुई. शहर के तकरीबन हर मांस विक्रेताओं के पास लोगों की कतार लगी हुई थी.
इसे भी पढ़ें-गोड्डा : होली पर रंग खेलने के बाद तालाब में नहाने गए दो युवक डूबे
विधायक ने अबीर गुलाल लगाये
होली के दिन विधायक बैद्यनाथ राम ने अपने समर्थकों के साथ शहर में घूम घूम कर लोगों को होली की शुभकामना दी. विधायक ने कहा कि होली के अवसर पर वे क्षेत्र के लोगों की सुख व समृद्धि की कामना करते हैं. विधायक ने बड़ों को अबीर गुलाल लगा कर उनका आशीर्वाद लिया. मौके पर विशाल कुमार, अंकित पांडेय, वीरेंद्र पाठक, मदन दास, कृष्णा प्रसाद, रविंद्र प्रजापति, दीपक कुमार, रंजीत कुमार व अनिल कुमार आदि मौजूद थे.
पूर्व विधायक ने भी लिया आशीर्वाद
पूर्व विधायक प्रकाश राम को भी क्षेत्र के विभिन्न जनसंघी व भाइपाइयों के यहां घूम घूम कर होली की शुभमना देते हुए देखा गया. उन्होंने पुराने जनसंघी एवं वरीय भाजपाइयों को अबीर गुलाल कर उनका आशीर्वाद लिया.
इसे भी पढ़ें-पलामू : चैनपुर में गोली मारकर पूर्व कांग्रेस नेता समेत दो की हत्या
[wpse_comments_template]