Latehar : लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के पारहीकेनाटोली निवासी कुन्नू नगेसिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसे सोमवार को जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार, आरोप है कि उसने बीते गुरुवार की रात अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया था. महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी.
अंतः रविवार को पुलिस को सफलता मिली. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उस न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment