Search

मनोहरपुरः सारंडा में IED ब्लास्ट में एक और हाथी घायल, डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज

Ganesh Kumar

 
Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा वन क्षेत्र में एक और जंगली हाथी गंभीर रूप से घायल हो गया है. हाथी के आगे के दाहिने पैर में गंभीर चोट लगी है. ग्रामीणों ने घायल हाथी को देखकर इसकी सूचना वन विभाग को दी. ग्रामीणों के अनुसार, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हाथी आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आया होगा. सूचना मिलने पर वन विभाग व डॉक्टरों की टीम हाथी को खोजने में जुट गई. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्क़त के बाद हाथी मिला और डॉक्टरों की टीम ने  उसका इलाज शुरू किया.


हाथी को केले में दवा भरकर दी गई. हाथी ने दवा खा लिया है और वन विभाग की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है. बताया जा रहा है कि यह लगभग 10 वर्ष का मादा हाथी है. हाथी के पैर में काफी गंभीर चोट है, जिसके कारण वह पैर जमीन पर नहीं रख पा रहा है. जिस पैर में चोट लगी है, उस पैर की उंगलियां उड़ गई हैं और मांस के लोथड़े लटक चुके हैं.


 हाथी का इलाज करने पहुंचे पशु चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल उसे एंटीबायोटिक, दर्द व सूजन कम करने की दवा दी गई है. उसकी लगातार निगरानी रखी जा रही है. प्रयास कर रहे हैं कि हाथी को ऐसी जगह पर ला सकें, जहां उसका बेहतर इलाज किया जा सके. हालांकि, उन्होंने आईईडी ब्लास्ट की आशंका से इनकार नहीं किया सकता है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp