Search

लातेहार : महज 10 साल में ही कस्तूरबा व नवोदय विद्यालय को जोड़ने वाली सड़क में निकल आये बोल्डर, बरसात में चलना हुआ मुश्किल

Latehar : जिले की मुख्य सड़कों में से एक सड़क बाजकुम-मननचोटाग पथ का हाल हाल बेहाल हो गया है. यह पथ जवाहर नवोदय विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय समेत दर्जनों गांवों को जोड़ती है. सड़क को देखकर नहीं लगेगा की सिर्फ 10 साल में ही इसकी हालत खराब हो गयी है. इस सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा वर्ष 2011-12 में किया गया था. लेकिन अब सड़क के बोल्डर व पत्थर बाहर निकल आये हैं. जिसके कारण इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क खराब हो जाने के कारण बाइक चलाने में भी परेशानी होती है. और दुर्घटना का भय लगा रहता है. सड़क खराब होने के कारण लोग रेलवे स्टेशन होकर अतिरिक्त पांच किलोमीटर की दूरी तय कर जिला मुख्यालय आने को मजबूर है.  पढ़ें - बॉर्डर">https://lagatar.in/news-of-firing-on-bsf-jawans-fencing-the-border-indian-soldiers-gave-a-befitting-reply-to-pakistani-rangers/">बॉर्डर

पर बाड़ लगवा रहे बीएसएफ जवानों पर फायरिंग की खबर, भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स को करारा जवाब दिया
इसे भी पढ़ें - सुरेश">https://lagatar.in/suresh-raina-retired-from-cricket-gave-information-by-tweeting/">सुरेश

रैना ने क्रिकेट से लिया संन्यास, ट्वीट कर दी जानकारी

कई गांवों को जोड़ती है यह सड़क

यह सड़क शहर से जवाहर नवोदय विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को जोड़ती ही है. शहर के चाणक्य नगरी स्थित औरंगा नदी पुल से निकल कर यह सड़क आगे जाकर मननचोटाग पथ में मिलती है. यहां से रिचुघुटा, डेमू, धनकारा, शीशी, कल्याणपुर, बाजकुम व रेलवे स्टेशन क्षेत्र के नवरंग चौक को जोड़ती है. औरंगा नदी पुल के बाद यह सड़क जर्जर हो गयी है. इसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालय तक पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया है, लेकिन यह पीसीसी भी कई जगह से टूट चुकी है. जवाहर नवोदय विद्यालय के बाद विभाग द्वारा ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क का कालीकरण किया गया था, जो आज अपना नामोनिशान खो चुका है. बता दें कि इस सड़क में ही नया जेल भवन बनाया जा रहा है तथा इस सड़क में ही भोला शरण डीएवी स्कूल का भवन का निर्माण भी प्रस्तावित है. हालांकि ग्रामीण कार्य विभाग ने दावा किया कि राज्य संपोषित योजना के तहत इस पथ का निर्माण कराने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. इसे भी पढ़ें - राष्ट्रपति">https://lagatar.in/bangladeshi-pm-sheikh-hasinas-reception-at-rashtrapati-bhavan-said-india-is-our-friend/">राष्ट्रपति

भवन में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का रिसेप्शन, कहा,भारत हमारा मित्र है, यहां आना हमेशा ही सुखद

सड़क की मरम्मत जरूरी - रजनीकांत

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के शिक्षक रजनीकांत पाठक ने बताया कि यह पथ काफी जर्जर हो चुका है. इसकी मरम्मत कराना जरूरी है. बरसात में यह सड़क चलने लायक नहीं रहती है. उन्होने बताया कि पिछली बरसात मे वे इस पथ मे मोटरसाइकिल से दुर्घटनाग्रस्त हो गये थे. इसे भी पढ़ें - धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-firing-between-bank-more-police-and-criminals-one-died-due-to-bullet-the-other-died-due-to-beating/">धनबाद:

बैंक मोड़ पुलिस व अपराधियों के बीच फायरिंग, गोली लगने से एक मरा, दूसरे की पिटाई से मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp