: झारखंड बंद के दौरान ठप पड़ी गतिविधि, सड़क सुनसान, बाजार वीरान
alt="" width="600" height="400" />
गारू में हुई है सबसे कम बारिश, चंदवा में सबसे ज्यादा
जून माह में जिले के गारू प्रखंड में सबसे कम 26 मिमी दर्ज की गयी है. जबकि सबसे अधिक बारिश चंदवा प्रखंड में 108 मिमी रिकॉर्ड किया गया है. जिले के लातेहार में 61.6, बालूमाथ में 60.6, हेरहंज में 100.0, बारियातू में 85.2, मनिका में 30.1, सरयू में 47.0, महुआडांड़ में 54.9 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. जिले में जून माह में 41.9 फीसदी बारिश दर्ज की गयी है. बता दें कि बरवाडीह प्रखंड में वर्षामापी यंत्र खराब होने के कारण वहां का वर्षापात रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है. इसी प्रकार तीन जुलाई तक जिले में मात्र 3.2 प्रतिशत बारिश ही दर्ज की गी है.क्या कहते हैं किसान
परसही पंचायत के किसान बलराम प्रसाद ने कहा कि अब तक क्षेत्र मे संतोष जनक बारिश नहीं हुई है. अब तक खेतों में पानी जमा नहीं हुआ है. जब तक खेत में पानी जमा नहीं होगा जोत-कोड़ शुरू नहीं हो पायेगा. उन्होंने कहा कि अब तक क्षेत्र मे मात्र 10 प्रतिशत ही धान का बिहन (बिचड़ा) किया गया है. उन्होंने बताया कि पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण लोग किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. आज धान की खेती करना महंगा हो गया है. लोग अगर दस हजार रूपये लगा कर बिहन करे और अगर बारिश नहीं हुई तो पूरा बिहन सूख जायेगा. उन्होंने बताया कि परसही पंचायत में उनके अलावा ध्रुव पासवान व दामोदर सिंह ने ही धान का बिहन किया है. अब तक की जो स्थिति है वह संतोषजनक नहीं है. किसान मायूस हो चले हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अगर एक दो दिनों में अच्छी बारिश नहीं हुई तो इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तरह सुखाड़ हो जायेगा. इसे भी पढ़ें :चेशायर">https://lagatar.in/cheshire-home-road-land-scam-bharat-prasad-and-rajesh-rai-sent-to-jail-debate-on-remand-tomorrow/">चेशायरहोम रोड लैंड स्कैम: भरत प्रसाद और राजेश राय भेजे गये जेल, रिमांड पर बहस कल [wpse_comments_template]
Leave a Comment