Search

लातेहारः एसडीओ से वार्ता के बाद किसानों का जल समाधि सत्यापग्रह स्थगित

Latehar : चंदवा के टोरी रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवरब्रिज व टोरी रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर जारी किसानों का जल समाधि सत्यािग्रह मंगलवार को एसडीओ से वार्ता के बाद स्थ गित कर दिया गया. जल समाधि सत्यारग्रह चंदवा के चटुआग डैम में पिछले 15 जून से शुरू था. आंदोलन के तीसरे दिन किसानों ने अपने हाथों में केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी और मुख्य मंत्री हेमंत सोरेने की तस्वीर लेकर डैम के पानी मे लेटकर सत्यामगह किया.  किसानों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी व रेलवे की सद्बुद्धि के लिए रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम का भी वाचन किया.

तीसरे दिन एसडीओ अजय रजक आंदोलन स्थल चटुआग डैम पहुंचे और मांगों की पूर्ति की दिशा में सकारात्मंक आश्वा सन दिया. इसके बाद किसानों ने अपना आंदोलन स्थेगित कर दिया. आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान सह पंचायत समिति सदस्य  अयूब खान ने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो फिर से आंदोलन किया जायेगा. आंदोलनकारियों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, रेल मंत्री व डीसी को संबोधित एक ज्ञापन भी एसडीओ को सौंपा. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp