Search

लातेहार: झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर है जेठ जतरा- रामचंद्र सिंह

Latehar : लातेहार जिले के महुआडांड़ में शनिवार को जेठ जतरा का आयोजन किया गया. चैनपुर पंचायत के सेमबरबुढनी गांव के आम बगीचा सरना स्थल पर आयोजित इस वार्षिक महोत्सव में मनिका विधायक रामचंद्र सिंह बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. उनका आदिवासी पारंपरिक के अनुसार स्वातगत किया गया. नेतरहाट फिल्ड फायरिंग रेंज विरोधी मोर्चा के सचिव जेरोम जेराल्ड ने विधायक को स्मृाति चिह्न व शॉल भेंट कर सम्मानित किया. अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि जेठ जतरा झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर है. उन्होंने लोगों का आदिवासी परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया.

विधायक ने कहा कि आदिवासी समाज की एक अपनी लोक संस्कृति और परंपरा है. उसी का निर्वहन करने और आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम यह जेठ जतरा है. यह हमारी सांस्कृनतिक धरोहर है. हमारे समाज के पूर्वज भी इन लोक परंपराओं का पालन करते रहे हैं और हमें उम्मीद है कि अगली पीढिय़ां भी करती रहेंगी. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के विभिन्न गांवों से आएं आदिवासी समाज के लोगों भाग लिया. इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि इफ्तखार अहमद, उप प्रमुख अभय मिंज, आदिवासी जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजित पाल कुजूर, मुखिया रेणुका टोप्पो, रीता खलखो, रौशनी कुजुर, उषा खलखो, प्रमिला मिंज, कमला किंडो, समिति निर्मला टोप्पो, कांग्रेस नेता रामनरेश ठाकुर, राजेश टोप्पो आदि मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp