Latehar : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता और किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेश गंझू की मौत सर्पदंश से हो गयी. सुरेश गंझू चंदवा में बतौर प्रखंड अध्यक्ष भी कार्य कर चुके थे. उनके निधन पर जिला पार्टी कार्यालय में शोक की लहर है.
सांप डंसने के बाद किया गया था भर्ती
जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को सुरेश गंझू को एक जहरीले सांप ने डंस लिया था. इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल लातेहार में भर्ती कराया गया था.
झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने उनसे सदर अस्पताल में मुलाकात की थी और उनका हालचाल जाना था.
हालांकि चिकित्सकों के परामर्श के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स में भेजा गया था. जहां गुरूवार की देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
पूर्व मंत्री सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया
सुरेश गंझू के निधन पर पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम सहित कई नेताओं ने शोक प्रकट किया है. बैद्यनाथ राम ने कहा कि झामुमो ने एक कदावर व जूझारू नेता खो दिया है. उनकी कमी सालों तक महसूस की जायेगी.
वहीं झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने अपने शोक संवाद में कहा कि दिवगंत गंझू संगठन के एक समर्पित कार्यकर्ता थे. जिले में झामुमो को मजबूत बनाने में उनकी अहम भूमिका रही है. उनके निधन पर पूरा झामुमो परिवार दुखी है और इस विषम घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ा है.
शोक प्रकट करने वालों में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरूण कुमार दुबे, अशोक कुमार पांडेय, दीपू सिन्हा, प्रभात कुमार, प्रभात कुमार, अंकित पांडेय, सुशील यादव, विशाल कुमार, एश्वर्य उरांव, दीपक कुमार,चंदन कुमार, विवेक गुप्ता, शुभम गुप्ता सहित अन्य शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment