Giridih : जिले के सरिया थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई है. बीती रात चोरों ने एक साथ चार घरों पर धावा बोला और नगद, ज्वेलरी सहित लगभग 7 लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया. लगातार हो रही चोरी की वारदातों से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.
चार घरों से कैश और ज्वैलरी की चोरी
मिली जानकारी के अनुसार, बड़की सरिया निवासी धनेश्वर मंडल के घर से दो लाखत नगद और सोने-चांदी के जेवरात मिलाकर कुल पांच लाख की चोरी हुई है. वहीं गोविंद स्वर्णकार के घर से चोरों ने 15 हजार रुपये नकद उड़ा लिए.
वहीं सहदेव मंडल के घर से करीब 15 हजार रुपये नकद और कुछ जेवरातों पर चोरों ने हाथ साफ किया. जबकि संतोष मंडल के घर से 5 हजार रुपये नगद व ज्वेलरी मिलाकर करीब 50 हजार रुपये की चोरी हुई.
छत का दरवाजा तोड़ घर में घुसे चोर
पीड़ित परिवारों ने बताया कि चोर छत के दरवाजे तोड़कर घर के अंदर घुसे और पूरी वारदात को अंजाम दिया. परिजनों को इसकी जानकारी सुबह जगने पर हुई. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.
जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे चोर
सूचना पाकर सरिया पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment