नदी में युवक का शव खोजने पहुंची NDRF की टीम, ब्लूटूथ के कारण दोस्त ने की हत्या इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-one-arrested-with-stolen-bike-two-including-master-mind-of-gang-still-absconding/">बोकारो
: चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार, गिरोह का मास्टर माइंड समेत दो अभी भी फरार
कल्याण गुरुकुल, कल्याण विभाग के द्वारा संचालित किया जा रहा
प्राचार्य निरंजन प्रसाद ने बताया कि कल्याण गुरुकुल, कल्याण विभाग के द्वारा संचालित किया जा रहा है.इस कल्याण गुरुकुल का संचालन पैन आईआईटी के द्वारा किया जा रहा है. वर्तमान में कल्याण गुरुकुल में अनुसूचित जाति व जनजाति बालिकाओं के लिए दो बैच संचालित हो रहा है. प्रशिक्षुओं को हुड जैकेट सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें -चार">https://lagatar.in/iti-building-built-at-a-cost-of-four-crores-turned-into-ruins/">चारकरोड़ की लागत से बना आईटीआई भवन खंडहर में हुआ तब्दील
प्रशिक्षुओं को गारमेंट कंपनियों में प्लेसमेंट दिलाया जाता है
संयुक्त सचिव ने गुरुकुल के प्राचार्य से प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षुओं के प्लेसमेंट के बारे में जानकारी ली. इस पर प्राचार्य ने बताया प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षुओं को गारमेंट कंपनियों में प्लेसमेंट दिलाया जाता है. करमा जिंपा भूटिया ने प्रशिक्षण कक्ष, सिलाई मशीन एवं प्रशिक्षुओं के मेस का भी निरीक्षण किया. इसे भी पढ़ें -देवघर">https://lagatar.in/deoghar-preparations-started-to-crack-down-on-quacks-doctors/">देवघर: झोलाछाप डॉक्टरों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू
ईचाक ग्राम में निर्मित अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया
इसके बाद संयुक्त सचिव भूटिया ने सदर प्रखंड के ईचाक ग्राम में निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सरोवर की गहराई, पानी के इनलेट एवं आउटलेट का जायजा लिया. उन्होंने अमृत सरोवर के किनारे पीपल, अर्जुन व नीम आदि पौधे लगाने का निर्देश दिया. मौके पर उपायुक्त भोर सिंह यादव के अलावा उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप एवं जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -मनी">https://lagatar.in/money-laundering-case-hearing-on-ca-sumans-bail-ed-again-sought-time-read-full-details/">मनीलॉन्ड्रिंग मामला : CA सुमन की बेल पर सुनवाई, ED ने फिर मांगा समय, पढ़ें पूरी डिटेल [wpse_comments_template]

Leave a Comment