Search

लातेहार : जमीन विवाद में मजदूर संघ के सदस्य की हत्या

Latehar: जिला के मनिका थाना क्षेत्र में हत्या हुई है. जमीन विवाद में 61 वर्षीय तेतर भुइयां की हत्या कुदाल से काट कर दी गयी. वह मनिका थाना क्षेत्र के जगतू गांव का रहने वाला था. घटना रविवार देर रात की है. तेतर भुईयां ग्राम स्वराज मजदूर संघ, मनिका का सक्रिय सदस्य था. उसने मनरेगा मजदूर व राशन-पेंशन की हक और लड़ाई में हमेशा सक्रिय भूमिका निभायी थी. मृतक के पुत्र दिनेश भुईयां ने इस संबंध में मनिका थाना में कांड संख्या 113/22 दिनांक 24.10.2022 भादवि की धारा 302/34 के तहत मामला दर्ज कराया है. इसे भी पढ़ें - भारत">https://lagatar.in/whatsapp-stalled-in-india-messages-are-not-coming-crores-of-users-are-not-going-away/">भारत

सहित कई देशों में WhatsApp ठप, मैसेज न आ रहे, न जा रहे, करोड़ों यूजर्स हलकान

आरोपियों की पकड़ के लिए छापेमारी जारी – थाना प्रभारी

तेतर भुइयां के बेटे ने बयान में कहा है कि 23 अक्टूबर की रात तकरीबन साढ़े आठ बजे उसके पिता खाना खाकर जगतू गांव से सोने के लिए अपने नये घर सोने के लिए गये थे. 24 अक्टूबर की सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे ग्रामीणों ने उन्हें मोबाइल पर सूचना दी कि उसके पिता घर के दरवाजे के पास गिरे पड़े हैं और उनके सिर से काफी खून बह रहा है. बेटे ने बताया कि आनन-फानन में सपरिवार नये घर पहुंचा. वहां जाने के बाद देखा कि उसके पिता का शव दरवाजे के पास पड़ा था. सिर के पिछले हिस्से में गहरे जख्म थे और उससे खून निकल रहा था. इसके अलावा बायें पैर को भी घुटने के नीचे कटे का निशान था.दिनेश ने बताया कि शव के पास एक डंडा और कुदाल पड़ा पाया गया. कुदाल में खून लगा था. दिनेश भुईयां ने प्राथमिकी में गांव के ही दरोगा सिंह, विकास सिंह, मनोहर सिंह, मिथिलेश सिंह और शीला देवी पर पिता की हत्या का आरोप लगाया है.बयान में कहा है कि उपरोक्त सभी से उसके पिता से जमीन विवाद चल रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. एसआई गौतम कुमार व प्रदीप राय ने शव को लातेहार पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है. इसे भी पढ़ें -Cyclone">https://lagatar.in/cyclone-sitrang-wreaks-havoc-in-bangladesh-7-killed-mamata-banerjee-alerts-administration-in-bengal/">Cyclone

Sitrang ने बांग्लादेश में कहर बरपाया, सात की मौत, ममता बनर्जी ने बंगाल में प्रशासन को अलर्ट किया 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp