Latehar: शराब दुकानों से जबरन हटाये जाने के विरोध में दुकान के प्रभारी व सहायकों ने अपने-अपने दुकानों को शुक्रवार को बंद कर दिया और मानव प्रदाता कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दुकानदारों ने बताया कि उन्हें पिछले छह-सात माह (अक्टूबर) से मानव प्रदाता कंपनी केएस मल्टीफैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा उनका मानदेय नहीं दिया जा रहा है. अब उन्हें दुकान से जबरन हटाया जा रहा है. शुक्रवार को कंपनी के कुछ लोग आये और उनसे दुकान को हैंड ओवर करने को कहा. इस पर दुकानदारों ने उन्हें कहा कि कंपनी उन्हें ऐसे कैसे हटा सकती है. यह नियमावली के खिलाफ है. एक तो कंपनी ने पिछले छह माह से मानदेय नहीं दिया है. इस कारण उन्हें आजीविका चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बच्चों की पढ़ाई व पठन पाठन सामग्री खरीदने में मुश्किलें आ रही है. बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. अब कंपनी उन्हें बिना किसी कारण बताये ही दुकानों से जबरन हटाना चाह रही है. वे ऐसा नहीं होने देंगे. जरूरत पड़ी तो अदालत में जायेंगे. आगे कहा कि मानदेय भुगतान के बारे में जब मुख्य कॉआर्डिनेटर मनोज यादव से बातचीत की जाती है तो उनके द्वारा मानदेय नहीं देने और नौकरी से निकाल दिये जाने की धमकी मिलती है. इसे भी पढ़ें -बाबूलाल">https://lagatar.in/if-you-want-to-bring-foreign-investment-then-why-are-you-not-taking-the-industry-minister-along-babulal/">बाबूलाल
ने सीएम के विदेश दौरे पर उठाये सवाल, कहा-निवेश लाना है, तो उद्योग मंत्री को साथ क्यों नहीं ले जा रहे
लातेहार : जबरन हटाये जाने के विरोध में शराब दुकानदारों ने बंद किया दुकान

Leave a Comment