Search

लातेहारः भाजपा व कांग्रेस के कई कार्यकर्ता झामुमो में शामिल

Latehar : मुख्यामंत्री हेमंत सोरेन के नीति व सिद्धांतों से प्रभावित हो कर लातेहार के दूसरे दलों के कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने झामुमो का दामन थामा है. झामुमो के जिला कार्यालय में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के मोहन कुमार गुप्तान व बबीता देवी, भाकपा माले के अजय यादव व कांग्रेस के तुलसी राम सहित अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. कर्यक्रम में पूर्व मंत्री सह झामुमो के केंद्रीय सचिव बैद्यनाथ राम मुख्य रूप से मौजूद रहे. उन्हों ने नव आगंतुको को सदस्य ता प्रमाण पत्र व माला पहना कर स्वाहगत किया.


 बैद्यनाथ राम ने कहा कि नए लोगों के जुड़ने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नीति-सिद्धांतों से प्रभावित होकर प्रतिदिन दूसरे दलों के नेता व कार्यकर्ता झामुमो की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. झामुमो के जिला प्रवक्ताक सुशील कुमार यादव ने बताया कि जिला अध्यहक्ष लाल मोतीनाथ शाहदेव की पहल पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीना उरांव, मनोज यादव, ममता सिंह, राजेंद्र लोहारा, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष इनायत करीम, मनिका प्रखंड अध्यक्ष सकिंदर बाड़ा, नगर सचिव अरशद अंसारी, दीपक कुमार, अंजली उरांव, पूजा कुमारी, मुरारी ठाकुर, संदीप उरांव आदि मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp