Latehar : लातेहार सदर थाना क्षेत्र के नावाटोली में विवाहिता नीलू देवी (25 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. वह संदीप राम की पत्नी थी. घटना सोमवार की है. पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया. ससुराल वालों के अनुसार, नीलू देवी ने अपनी साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वहीं, नीलू देवी के पिता हेरहंज के हेटाटोंगरी निवासी बंधु राम ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में सदर थाना में दामाद संदीप राम, सास बैजंती देवी व ससुर शिवव्रत पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पिता ने बताया कि बेटी की शादी वर्ष 2020 में संदीप राम के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसके पति, सास व ससुर उसे लगातार प्रताड़ित करते थे. 19 जनवरी की सुबह करीब आठ बजे उन्होंने बेटी से बात की थी. सुबह करीब 9:30 बजे ससुराल से फोन आया कि नीलू बेहोश हो गई है. 10:15 बजे खबर आई कि नीलू ने साड़ी के सहारे फांसी लगा ली है. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि शव जमीन पर रखा हुआ था. इससे संदेह और गहरा गया. पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment