Advertisement

लातेहार: उग्रवादी पप्पू लोहरा 98 मामलों में था फरार, डिप्टी कमांडेंट की हत्या में भी था शामिल

Latehar : लातेहार पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया उग्रवादी पप्पू लोहरा 98 मामलों में फरार चल रहा था. दस लाख का इनामी पप्पू लोहरा व पांच लाख का इनामी प्रभात गंझू सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार की हत्या में भी शामिल था. ज्ञात हो कि 28 सितम्बर 2021 को जेजेएमपी उग्रवादी संगठन और पुलिस के बीच लातेहार के नावाडीह जंगल में मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार शहीद हो गए थे. वो सीआरपीएफ से झारखंड जगुआर में प्रतिनियुक्ति पर आए थे. पप्पू लोहरा पर लातेहार व पलामू जिले के अलग-अलग थानों में 98 मामले, जबकि प्रभात गंझु के खिलाफ 15 मामले दर्ज थे. साल 2009-10 से जेजेएमपी संगठन से जुड़ा था पप्पू लोहरा उग्रवादी पप्पू लोहरा साल 2009-10 से जेजेएमपी संगठन से जुड़ा. इसके बाद वो लातेहार जिला सहित निकटवर्ती जिलों में अपना आतंक फैलाकर लेवी वसूलना और विकास कार्यों में बाधक बनना और आम जनता का भयादोहन कर नुकसान पहुंचाना जैसे जघन्य घटनाओं को अपने समर्थकों के साथ अंजाम दिया है. - 07 अक्टूबर 2024: लातेहार थाना क्षेत्र के बोकाखांड और ओरवाई बस्ती के बीच में जेजेएमपी के पप्पू लोहरा और झारखण्ड जगुआर के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो जवान घायल हुए थे. - 12 मार्च 2021: लातेहार थाना क्षेत्र के बरैनी गांव के पास जेजेएमपी के नक्सली द्वारा विशुनदेव सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. - 11 जुलाई 2019:  रात्रि में पप्पू लोहरा और दस्ते के सदस्यों ने टोरी रेलवे कोल साइडिंग में खड़े हाइवा, ट्रक, पॉकलेन, जेसीबी मशीन को आग लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया था. - 07 दिसंबर 2018: लातेहार के मनिका से कुमण्डीह मार्ग पर पुल निर्माण में लगे मुंशी की जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहरा और उसके दस्ते  ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. - 18 मई 2020: जेजेएमपी सुप्रीमो नक्सली पप्पू लोहरा और उसके सदस्यों ने एक आम नागरिक उमेश प्रसाद की तेज धारदार हथियार से हत्या कर शव को रांची-डालटनगंज रोड पर देववार मोड़ के पास फेंक दिया था. - 21 जुलाई 2020: पप्पू लोहरा और उसके सदस्यों ने एक आम नागरिक कल्टु उरांव की घर से जंगल में ले जाकर हत्या कर दी थी और शव को गांव के समीप सड़क पर फेंक दिया था. - 17 नवम्बर 2020: लातेहार के नावाडीह के समीप जंगल में पप्पू लोहरा और उसके सदस्यों द्वारा आम नागरिक चंदन तुरी और सोनू तुरी को गोली मार कर घायल कर दिया था. चंदन तुरी की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/weather-havoc-in-jharkhand-warning-of-storm-and-torrential-rain/">झारखंड

में मौसम का कहर: आंधी-तूफान व मूसलाधार बारिश की चेतावनी