Search

लातेहार : आठ जुलाई को जब्त वाहनों की नीलामी करेगा खनन विभाग

  • ट्रैक्टर,हाइवा एवं लोडर की होगी नीलामी
  • संवेदकों को निविदा की शर्तो को करना होगा पूरा: आनंद कुमार
Latehar :  लातेहार डीसी भोर सिंह यादव के निर्देश पर जिला खनन विभाग 8 जुलाई को जब्त वाहनों की नीलामी करेगा. इसके लिए विभाग ने टेंडर निकाला है. समाहरणालय सभागार में डीसी द्वारा गठित समिति के समक्ष 8 जुलाई को निलामी की जायेगी. इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने दी है. (पढ़ें, कुत्तों">https://lagatar.in/dog-fight-brought-husband-and-wife-to-civil-court-now-it-is-time-for-divorce/">कुत्तों

की लड़ाई ने पति-पत्नी को पहुंचाया सिविल कोर्ट, अब नौबत तलाक की आयी)

संवेदन को आवेदन के साथ जमा करने होंगे ये डॉक्यूमेंट

आनंद कुमार ने बताया कि लातेहार जिला में कोयला खनिज के अवैध  परिवहन और भंडारण में जब्त वाहनों की नीलामी की जायेगी. उन्होंने बताया कि नीलामी में भाग लेने वाले संवेदकों को सुरक्षित जमा राशि का दस प्रतिशत की राशि निर्धारित प्रतिभूति रकम के रूप में जिला खनन पदाधिकारी के नाम बैंक डाफ्ट, आयकर निर्टन की कॉपी, पासपोर्ट साइज की दो फोटो, आधार, पेन कार्ड और पहचान पत्र की फोटो कॉपी आवेदन के साथ जमा करना अनिवार्य होगा. बताया कि किसी भी थाने में अवैध खनन, भंडारण और परिवहन को लेकर संवेदक पर मामला दर्ज नहीं होना चाहिए. किसी भी विभाग द्वारा संवेदक का और संस्था का नाम काली सूची में दर्ज नहीं होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें : CWC">https://lagatar.in/announcement-of-new-members-of-cwc-possible-in-first-week-of-july/">CWC

के नये सदस्यों की घोषणा जुलाई के पहले सप्ताह में संभव, पृथ्वीराज चव्हाण, रंजीता रंजन, सुबोधकांत को मिल सकती है जगह

इन वाहनों की नीलामी की जायेगी

  1. ट्रक (जेएच 02 बीजी-1756), अनुमानित बाजार मूल्य : 6 लाख,50 हजार
  2. ट्रक (एनएल 01-एबी-3220), अनुमानित बाजार मूल्य : 20 लाख
  3. ट्रक (जेएच02यू-4641), अनुमानित बाजार मूल्य : 6 लाख 50 हजार
  4. ट्रक (जेएच 02-एबी-9118), अनुमानित बाजार मूल्य : 11 लाख
  5. हाइवा (जेएच 01डीवी-1268), अनुमानित बाजार मूल्य : 21 लाख 50 हजार
  6. हाइवा (जेएच04आर-6852), अनुमानित बाजार मूल्य : 16 लाख 50 हजार
  7. ट्रक (जेएच01सीजे-7129), अनुमानित बाजार मूल्य : 14 लाख 50 हजार
  8. ट्रक (जेएच01सीवाई-5897), अनुमानित बाजार मूल्य : 6 लाख
  9. लोडर (जेएच13ई-3193), अनुमानित बाजार मूल्य : 22 लाख

बालू और पत्थर चिप्स की भी होगी निलामी

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान बरवाडीह, चंदवा, बारियातू, लातेहार समेत अन्य स्थानों से अवैध रूप से बालू एवं पत्थर चिप्स जब्त किये गये थे. इसकी नीलामी को लेकर भी निविदा निकाली गयी है. आठ जुलाई को ही इसकी भी निलामी होगी. लगभग 23 हजार 900 सीएफटी बालू और 14 हजार 50 सीएफटी पत्थर चिप्स की नीलामी की जायेगी. निविदा में भाग लेने के लिये संवेदकों को शर्तो को पूरा करना अनिवार्य होगा. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-fierce-fire-broke-out-in-4-buses-at-khadgarha-bus-stand-two-fire-engines-on-spot/">रांची:

खादगढ़ा बस स्टैंड में 4 बसों में लगी भीषण आग, दमकल की दो गाड़ियां मौके पर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp