Search

लातेहारः नाबालिग छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Latehar : लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र की चुंगरू पंचायत में एक नाबालिग छात्रा का शव बरामद किया गया. हत्या  से पहले उसके साथ दुष्किर्म किया गया था. घटना  होशिर ग्राम में रविवार देर शाम की है. छात्रा का शव सोमवार की सुबह गांव में लावारिस हालत पड़ा मिला सूचना मिलने पर छिपादोहर थाना प्रभारी यकीन अंसारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की.


मामले के अनुसंधान के लिए मेदिनीनगर से  डॉग-स्क्वायड टीम भी पहुंची. सीआईडी के डॉग स्क्वायड दस्ते के हलवदार राजेश कुमार पांडेय व कांस्टेबल जयंत कुमार के नेतृत्व में स्वान माचो ने जांच की. डॉग स्क्वायड की मदद से दुष्किर्म व हत्या के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक संतोष सिंह (पिता स्व सुदामा सिंह) ने कांड में अपनी संलिप्तवता स्वींकार की है.


थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने बताया कि रविवार की शाम छात्रा शौच के लिए घर पहाड़ी नाले के पास गयी थी. लौटने के क्रम में आरोपी संतोष सिंह ने उसे भूसा उठाने के बहाने  अपने घर बुलाया और  दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्केर्म किया. विरोध करने पर उसने छात्रा की हत्या कर दी. उसने पूरी रात शव को घर में ही रखा और सुबह होने पर घसीटते हुए ले जाकर घर के पीछे रख दिया. पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp