Search

लातेहारः विधायक ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं

Latehar : स्थानीय विधायक प्रकाश राम ने बुधवार को लातेहार जिले के बालुमाथ प्रखंड कार्यालय सभागार में जनता दरबार लगाया. मौके पर प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, बीडीओ अमित कुमार पासवान, सीओ नंदकुमार राम व मनरेगा बीपीओ केतन गुप्ता समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. विधायक ने पिछले जनता दरबार में आये 54 आवेदनों पर कार्रवाई की जानकारी ली. बताया गया कि दस को छोड़ कर शेष सभी मामलों में काम प्रगति पर है. जनता दरबार में ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याीओं को विधायक के सामने रखा. अंचल कार्यालय से संबंधित 25 व प्रखंड से संबंधित 30 (कुल 55) आवेदन प्राप्त हुए.

 प्रखंड के भाटचतरा के एक रैयत दशरथ राम से कर्मचारी नंददेव राम के द्वारा  25 हजार रुपये लेकर रसीद काटने का मामला प्रकाश में आया. चटुआग के कार्डधारियों ने विधायक को आवेदन सौंप कर जनवितरण प्रणाली दुकान के डीलर पर राशन वितरण में मनमानी का आरोप लगाया. जनता दरबार में शिक्षा व वन विभाग का कोई अधिकारी नहीं रहने पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की. मौके पर भाजपा नेता सोनू प्रजापति, जय प्रकाश सिंह, नीलू शर्मा, रिंकू यादव, अशोक ठाकुर, शशि कुजूर, पंकज पांडेय समेत प्रखंड व अंचल के सभी कर्मी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. 

Follow us on WhatsApp