- खनन विभाग ने निकाली निविदा
- ट्रक, ट्रैक्टर, हाइवा,लोडर एवं बाइक समेत 14 वाहनों की होगी नीलामी
- डीएमओ ने कहा- संवेदकों को पूरी करनी होगी निविदा की शतें
2024 में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर NDA की होगी जीत- चिराग पासवान)
alt="" width="150" height="150" />
शर्तों को पूरा करने पर ही संवेदक निविदा में ले सकते हैं भाग
आनंद कुमार ने बताया कि निविदा में भाग लेने वालों को दिये गये शर्तो को पूरा करना अनिवार्य होगा. संवेदक पर अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन से संबंधित मामला किसी भी थाने में दर्ज नहीं होना चाहिए. संवेदक या संस्था का नाम किसी भी विभाग में काली सूची में दर्ज नहीं होना चाहिए. बताया कि संवेदकों को सुरक्षित जमा राशि का दस प्रतिशत की राशि निर्धारित प्रतिभूति रकम के रूप में जिला खनन पदाधिकारी के नाम बैंक ड्राफ्ट, आयकर रिर्टन की फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड और पहचान पत्र की फोटोकॉपी आवेदन के साथ जमा करना अनिवार्य होगा. इसे भी पढ़ें : डीएसपी">https://lagatar.in/firing-case-on-dsp-and-si-ats-conducting-raids-three-arrested/">डीएसपीऔर दारोगा पर गोलीबारी मामला: एटीएस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी, तीन गिरफ्तार
इन वाहनों की जायेगी नीलामी
- हाइवा (जेएच 01-डीभी-1268), अनुमानित बाजार मूल्य-21 लाख 50 हजार
- हाइवा (जेएच 04 आर-6852), अनुमानित बाजार मूल्य-16 लाख 50 हजार
- ट्रक (जेएच 01 सीजे-7129), अनुमानित बाजार मूल्य-14 लाख 50 हजार
- ट्रक (जेएच 01सीवाई-5897-407), अनुमानित बाजार मूल्य- 6 लाख रूपये
- लोडर (जेएच 13 ई-3193), अनुमानित बाजार मूल्य-22 लाख रूपये
- ट्रक (जेएच 02 एडब्बलू-7103), अनुमानित बाजार मूल्य-16 लाख 30 हजार
- ट्रक (जेएच 19 बी -2577), अनुमानित बाजार मूल्य-15 लाख,50 हजार
- बाइक (जेएच 01 एसी-6414), अनुमानित बाजार मूल्य- 20 हजार
- बाइक (जेएच 01आर-4796), अनुमानित बाजार मूल्य- 10 हजार
- बाइक (जेएच 01 एयू-2579), अनुमानित बाजार मूल्य 11 हजार
- बाइक (जेएच 01 एस-4139 ), अनुमानित बाजार मूल्य- 5 हजार
- बाइक(जेएच 01 एएच-0429 ), अनुमानित बाजार मूल्य- 10 हजार
- बाइक (जेएच 02 एफ-2339-बाइक), अनुमानित बाजार मूल्य-4 हजार
- ट्रैक्टर (जेएच 07 एल-2507), अनुमानित बाजार मूल्य- 5 लाख 20 हजार
निगम ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट के 14 लाभुकों का आवंटन रद्द किया [wpse_comments_template]
Leave a Comment