Search

लातेहार: आत्मा कर्मियों का एकदिवसीय हड़ताल, विभिन्न पदों पर समायोजन की मांग

Latehar: आत्मा परियोजना लातेहार के कर्मियों ने सोमवार को एकदिवसीय कलमबंद हड़ताल किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग के विभिन्न पदों पर समायोजन करने की मांग को लेकर कर्मी हड़ताल पर बैठे. जिला अध्यक्ष जीतेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अगर इसके बाद भी सरकार कोई पहल नहीं करती है तो झारखंड आत्मा कार्मिक संघ के द्वारा सात सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जायेगा. उन्होने कहा कि कि आत्मा कर्मियों के द्वारा कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा संचालित किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान योजना के लाभुकों का इकेवाइसी, झारखंड राज्य फसल राहत योजना, मिट्टी जांच के लिए नमूनों का संग्रहण और खरीफ एवं रबी मौसम में बीज का वितरण समेत कई कार्यों को पूरी निष्ठा व तत्परता से संपन्न कराया जाता है. इसके बावजूद सरकार के द्वारा आत्मा कर्मियों को उपेक्षित किया जा रहा है. उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है. लेखापाल भोला कुमार कहा कि आत्मा कर्मी विगत कई वर्षों से कृषि विभाग में समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन सरकार हर बार उनकी मांगों को अनसुना करती रही है. इसे भी पढ़ें– हेमंत">https://lagatar.in/hemant-challenges-bjp-we-are-ready-to-show-power-inside-and-outside-the-house/">हेमंत

ने बीजेपी को ललकारा, ‘हम सदन के अंदर और बाहर शक्ति दिखाने को हैं तैयार’
लेखापाल ने कहा कि आत्मा कर्मियों को प्रत्येक माह मानदेय व वेतन नहीं मिलता है. उन्हें साल में दो बार ही पूरे साल का मानदेय व वेतन दिया जाता है. इससे आत्मा कर्मियों को आर्थिक रूप से परेशानी होती है. धरना के बाद कर्मियों ने लातेहार विधायक प्रतिनिधि एवं मनिका विधायक प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा. मौके पर परियोजन उप निदेशक सप्तमी कुमार झा, राहुल कुमार सिंह, भोला कुमार, सबिता उरांव, महानंद भगत, मो० अली अंसारी, बलवीर सिंह, परमानंद, सपना कुमारी, रागिनी कुमारी, सौरभ जायसवाल, जीतेंद्र कुमार सिंह, रौशन कुजूर, राहुल कुमार सिंह, अविनाश कुमार व मो शमीम अंसारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– आर्थिक">https://lagatar.in/good-news-on-the-economic-front-india-will-be-the-worlds-third-largest-economy-by-2029-sbi-report/">आर्थिक

मोर्चे पर गुड न्यूज, 2029 तक भारत होगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी : एसबीआई की रिपोर्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp