Latehar : एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत मंगलवार को लातेहार डीडीसी सैयद रियाज अहमद ने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हम सभी की जिम्मेवारी है. हर किसी को एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाना चाहिए. विद्यालय से लेकर अपने घर तक में एक पेड़ मां को समर्पित करें. पौधा लगाने के बड़ा होने तक उसकी देखभाल भी करें. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. यह न सिर्फ हमें जीवनदायक ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि कई प्रकार से हमें लाभ पहुंचाते हैं. प्राकृतिक संपदाओं का हमें संकल्पित होकर सुरक्षा के लिए प्रयास करना चाहिए.
डीएसई गौतम कुमार साहू ने कहा कि बदलते परिवेश में हम सभी को इको सिस्टम के लिए काम करने की जरूरत है. विद्यालयों में इको क्लब बेहतार कार्य कर रहे हैं. विद्यालय परिसर के साथ-साथ समुदाय स्तर पर भी पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर प्रयास करने की जरूरत है. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सतत प्रयास का हिस्सा है. वृक्ष मां के समान है. मां हमेशा निःस्वार्थ भाव से बच्चों की सेवा में लगी रहती है. इससे पहले प्राचार्य तृप्ति भारती ने इको क्लेब के बच्चों के साथ डीडीसी का स्वा्गत किया. मौके पर उप प्राचार्य नरेंद्र कुमार पांडेय, क्षेत्रीय परियोजना समन्वयक संजीत कुमार, एथल किस्पोट्टा, एशिया इंस्टीट्यूट ऑफ सस्टेनेबल डेवलपमेंट के प्रतिनिधि मुकेश कुमार, आयुष सिंह व यूनिसेफ के सदस्य मौजूद थे.