Search

राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अफसर बनेंगे IAS, केंद्र ने मांगी सूची

Ranchi: इस साल राज्य प्रशासनिक सेवा के 19 अफसर आइएएस में प्रोन्नत होंगे. इन पदों पर प्रोन्नति के लिए केंद्र सरकार ने अफसरों की सूची मांगी है. इसको लेकर भारत सरकार के अवर सचिव संजय कुमार चौरसिया ने राज्य की मुख्य सचिव को इससे संबंधित पत्र लिखा है. 
अफसरों को यह प्रोन्नति एक जनवरी 2014 से दिसंबर 2024 की रिक्ती के विरूद्ध दी जाएगी. जानकारी के अनुसार, बीपीएससी 39 वें और 40 वीं बैच के अफसरों को आइएएस बनने का मौका मिलेगा. 

 

भेजे जाएंगे 57 अफसरों के नाम


19 रिक्त पदों की जगह राज्य सेवा के अफसरों के 57 नाम भेजे जाएंगे. एक पद के विरूद्ध तीन नाम भेजने का प्रावधान है. इधर राज्य सरकार ने भी विभागों से अफसरों की सूची मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.  


फिलहाल ओडिशा से 15, राजस्थान से 16 व गुजरात से 15 अधिकारियों को आइएएस कैडर में नियुक्त कर दिया गया है. अब झारखंड से अधिकारियों की सूची जाने का इंतजार है.

 

Follow us on WhatsApp