Search

IPS इंद्रजीत महथा को सौंपा गया रांची रेंज के DIG का अतिरिक्त कार्यभार

Ranchi :  झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी इंद्रजीत महथा को रांची रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इस संबंध में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के आदेश के बाद डीआईजी कार्मिक द्वारा एक आधिकारिक पत्र जारी किया गया है.

 

लंबित मामलों के निष्पादन ना होने के कारण सौंपी गई अतिरिक्त जिम्मेदारी

वर्तमान में, आईपीएस इंद्रजीत महथा झारखंड जगुआर में डीआईजी के पद पर कार्यरत हैं.  उन्हें यह अतिरिक्त जिम्मेदारी इसलिए दी गई है, क्योंकि रांची रेंज के डीआईजी का पद रिक्त होने के कारण इस क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मामले लंबित पड़े हैं. इन मामलों में पदोन्नति (प्रोन्नति), एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (एसीपी), मॉडिफाइड एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (एमएसीपी) और अन्य प्रशासनिक निर्णय शामिल हैं, जिनका निष्पादन नहीं हो पा रहा था.

 

नियमित पदस्थापन तक इस पर बने रहेंगे इंद्रजीत महथा

जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जब तक रांची रेंज के डीआईजी के पद पर किसी अधिकारी की नियमित पदस्थापन नहीं हो जाती, तब तक इंद्रजीत महथा इस कार्यालय के कार्यों का संचालन करेंगे. यह कदम रांची रेंज के अंतर्गत आने वाले जिलों में पुलिस प्रशासन के सुचारू कामकाज और लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है.

Follow us on WhatsApp