Search

रांची पुलिस ने आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर 5 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार

Ranchi: लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस से मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच व्यक्तियों को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सुजीत सिंह, संजीव कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, विकास कुमार उर्फ विक्की और सरवन गोप के रूप में हुई है. इनके पास से 8.59  ग्राम ब्राउन शुगर और कुछ मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. 


यह कार्रवाई लखनऊ सैन्य खुफिया विभाग द्वारा रांची पुलिस के साथ साझा की गई विशेष इनपुट के बाद की गई. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, रांची पुलिस ने 14 जुलाई को दोपहर 3 बजे मोरहाबादी क्षेत्र के आसपास कई ठिकानों पर छापेमारी की और इन पांचों नागरिक ड्रग तस्करों को रंगे हाथों पकड़ लिया.

 

Follow us on WhatsApp