Latehar: सदर थाना क्षेत्र के डीही पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में गणतंत्र दिवस औरसरस्वती पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बीडीओ ने सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की. वहीं सीओ रूद्र प्रताप ने पूजा के दौरान डीजे पर अश्लील गाने नहीं बजाने की अपील की. मर्यादा का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई. जबकि थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जायेगी. ऐसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर संबंधित पंचायत के मुखिया व अन्य लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: …और ट्रैफिक पुलिस की भूमिका में नजर आएं राजद जिलाध्यक्ष, घंटों हटवाया जाम
[wpse_comments_template]