Search

लातेहार : मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक, सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का निर्णय

Latehar : मुहर्रम पर्व को लेकर बृहस्पतिवार को शांति समिति की बैठक हुई. थाना परिसर में मुस्लिम समुदाय के लोग बैठक में शामिल हुए. बैठक में मुहर्रम पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. पुलिस उपाधीक्षक संतोष मिश्र, समाज सेवी रामयश पाठक, महेन्द्र साव, सांसद प्रतिनिधि, रवि डे, प्रमोद साहू ,अयुब खान, प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल हुए. देश में कोरोना महामारी फिर से फैल रही है इस को ध्यान में रखकर सरकार के द्वारा दिए गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी त्योहार मनाने वाले लोग समय का विशेष ख्याल रखते त्यौहार के कार्यक्रमों की समाप्ति करेंगे. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dilapidated-building-water-seeping-from-roof-and-walls-same-story-of-cyber-police-station/">धनबाद

: जर्ज़र भवन, छत और दीवारों से रिसता पानी, साइबर थाना की यही कहानी https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/santi-samiti-2-300x225.jpeg"

alt="" width="300" height="225" />

अफवाहों से बचें- पुलिस उपाधीक्षक

पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि कोडरमा में सभी समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर पर्व मनाते आए हैं उम्मीद है आगे भी लोग मिलजुल कर भाईचारा का संदेश देंगे. पुलिस उपाधीक्षक संतोष मिश्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह कुर्बानी का त्योहार है आप सभी संयम से त्योहार मनाएं अफवाहों से बचें और सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर भड़काऊ बातें लिखने से बचें बच्चों को हिदायत दें. मौके पर फिरोज खान, पूर्व उप प्रमुख असगर खान, बाबर खान, प्रमुख समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/ed-searches-young-indians-office-in-presence-of-mallikarjun-kharge-finds-evidence-of-hawala-transactions/">मल्लिकार्जुन

खड़गे की मौजूदगी में यंग इंडियन के कार्यालय में ईडी की तलाशी, हवाला लेनदेन के सबूत मिले! [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp