Search

लातेहारः जन शिकायत निवारण में लोगों ने डीसी के समक्ष रखी समस्याएं

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने शुक्रवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि मामलों की जल्द जांच कराकर समस्याओं का समाधान किया जाएगा. साथ उन्होंने प्राप्त आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


लातेहार प्रखंड के करकट पंचायत निवासी मंगरी देवी ने डीसी को आवेदन देकर आवास योजना के तहत आवास दिलाने का आग्रह किया. अपने आवेदन में उसने कहा है कि उसका मिट्टी का जर्जर घर गिर चुका है. कड़ाके की ठंड में परिवार के रहने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है. डीसी ने आवेदन को संबंधित पदाधिकारी को अग्रसारित करते हुए जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा कि पात्रता के आधार पर पीड़िता को आवास योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा.


जन शिकायत निवारण में कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए. इनमें मुख्य रूप से रोजगार, जमीन अधिग्रहण, भूमि विवाद से संबंधित आवेदन थे. ज्ञात हो कि डीसी के निर्देश पर जन शिकायत निवारण में आये आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है, ताकि जरूरतमंदों को समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp