Latehar : आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत लातेहार जिला भाजपा का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा शरीक हुए. विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह व लातेहार विधायक प्रकाश राम ने भाग लिया. अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि पीएम मोदी ने अपने जीवन के संघर्षों को राष्ट्र निर्माण के अवसरों में बदला है. उन्होंने गरीब कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. उन्हीं की बदौलत भारत आज सुरक्षित, सशक्त और आत्मविश्वासी राष्ट्र के रूप में खड़ा है.
मुंडा ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत ने यह साबित कर दिया कि अब वह घर में घुसकर दुश्मनों को जवाब देने की क्षमता रखता है. प्रधानमंत्री मोदी का आत्मनिर्भर भारत सिर्फ नारा नहीं, राष्ट्र निर्माण का संकल्प है. आत्मननर्भिर भारत का अर्थ केवल उत्पादन में स्वदेशीकरण नहीं, बल्कि आत्मगौरव और आत्मविश्वास से परिपूर्ण राष्ट्र निर्माण है. भारत रक्षा, कृषि, अंतरिक्ष, डिजिटल तकनीक, ऊर्जा और नवाचार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है. जब हर नागरिक ‘वोकल फॉर लोकल’ का मंत्र अपनाएगा, तभी भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा.
विधायक प्रकाश राम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत के मार्ग पर तेजी से अग्रसर है. जन-धन, मुद्रा लोन, स्टार्टअप इंडिया, उज्ज्वला, प्रधानमंत्री आवास जैसी योजनाओं ने समाज के हर वर्ग को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है. कार्यक्रम में स्थानीय सांसद कालीचरण सिंह द्वारा प्रदत्त इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिलों का वितरण चार दिव्यांरगों के बीच किया गया. समारोह को प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिन्हा, पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजधानी यादव, लाल कौशल नाथ शाहदेव, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, राजीव रंजन पांडेय आदि ने संबोधित किया.
अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने और मंच संचालन जिला महामंत्री बंसी यादव ने किया. मौके पर कल्याणी पाण्डेय, सीतामनी तिर्की, राकेश कुमार दुबे, संतोष यादव, बृजमोहन राम, कौशल किशोर प्रसाद, शंकर दुबे, मुकेश पाण्डेय, ध्रुव पाण्डेय, विष्णु प्रसाद गुप्ता, आनंद सिंह, सांसद प्रतिनिधि डॉ चंदन सिंह, प्रमोद गुप्ता, छोटू राजा, विवेक चंद्रवंशी, उत्तम कुमार,पंकज यादव, गंगेश्वर यादव,लव सिंह, अमित कुमार, दीपक निषाद, मनदीप कुमार, धरमजीत राय समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment