- सुरक्षा नियमों का करें पालन
Latehar : आगामी दुर्गा पूजा को लेकर लातेहार पुलिस ने जिला वासियों से खास अपील की है. पुलिस ने पर्व पर आपसी भाईचारा, शांति और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने को कहा है. त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो, इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए कई जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं और लोगों से उनका पालन करने का आग्रह किया गया है.
लातेहार पुलिस ने जारी किए कई दिशा निर्देश:
- पंडाल तक वाहन ले जाना पूरी तरह से वर्जित रहेगा.
- सभी श्रद्धालु अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें, ताकि यातायात सुचारु रूप से चलता रहे.
- पुलिस ने विशेष रूप से व्यक्तिगत सुरक्षा और बच्चों की देखभाल पर ज़ोर दिया है.
- अभिभावकों से अनुरोध किया गया है कि वे पंडाल घूमने निकलते समय बच्चों की जेब में एक पर्ची पर मोबाइल नंबर और घर का पता लिखकर जरूर रखें.
- भीड़भाड़ वाले इलाकों में पर्स और पहनी गई ज्वेलरी का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि ऐसे मौकों पर चोरी की घटनाएं बढ़ सकती हैं.
- लातेहार पुलिस ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर सख्त रुख अपनाया है और लोगों को इसके दुष्परिणामों से आगाह किया है.
- किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना, फोटो, वीडियो या आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करने से बचने की सलाह दी गई है.
- पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी और संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज होगा.
- सोशल मीडिया पर बने ग्रुप्स में किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट होगी तो इसके लिए ग्रुप के एडमिन जिम्मेदार होंगे. एडमिन को ग्रुप पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment