हेमंत सोरेन ने मॉल ऑफ रांची के PJP सिनेमा हॉल का किया उद्घाटन
अमन साहू गिरोह के टारगेट में रह चुके हैं राजेंद्र साहू
गवाही में राजेंद्र साहू बताया है कि, अमन साहू के खिलाफ राज्य के विभिन्न थानों में कुल 10 मुकदमा दर्ज करा चुके हैं. साथ ही उनके द्वारा लगातार धमकी दिए जाने के बावजूद भी वे अपने कारोबार से विमुख नहीं हुए हैं. राजेंद्र साहू पिछले कुछ वर्षों से गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के टारगेट में रहे हैं. गिरोह रंगदारी की मांग को लेकर पहले भी उनपर दो बार फायरिंग कर चुका है. वर्तमान घटना में बताया जा रहा है कि श्री साहू की नजर घर के पास एक मोटरसाइकिल सवारों पर पड़ी, उन्हें लगा कि वह मोटरसाइकिल सवार उनकी रेकी कर रहा है. इस बीच वे बिना किसी को बताए स्कूटी निकाल कर उसके पीछे-पीछे चल पड़े. मोटरसाइकिल सवारों ने इन्हें पीछे देखकर मोटरसाइकिल तेजी से भगाना चाहा, लेकिन उन्होंने तेजी से पीछा कर मोटरसाइकिल को पकड़ लिया. इसके बाद पीछे बैठे युवक को पकड़ कर मोटरसाइकिल से उतार लिया. तब तक मोटरसाइकिल ड्राइव कर रहे अपराधी ने व्यवसायी पर गोली चला दी. श्री साहू जब तक संभलते, तब तक दोनों हमलावर भाग निकले. हालांकि अभी तक अमन साहू या किसी अन्य अपराधी गिरोह ने इस घटना की जवाबदेही नहीं ली. लातेहार एस पी अंजनी अंजन ने इस बारे में कहा कि पुलिस प्रयासरत है और जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे. यहां बता दें कि राजेंद्र साहू यहां संचालित जिला हाईवा ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. कई कोलियरियों में उनकी ट्रांसपोर्ट की धंधा चल रहा है. इस घटना से कोयला समेत अन्य व्यवसायियों में भय व्याप्त है. इसे भी पढ़ें -देश">https://lagatar.in/tiranga-yatra-was-taken-out-across-the-country-army-rehearsed-dhruv-helicopter-showered-flowers-on-the-tricolor/">देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी, सेना ने फुलड्रेस रिहर्सल की, ध्रुव हेलिकॉप्टर से तिरंगे पर पुष्प वर्षा की गयी