Latehar: सिविल सर्जन डॉ अवेधश सिंह की अध्यक्षता में ब्लड बैंक, लातेहार परिसर में गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में वोलेंटरी ब्लड डोनेशन अवेयरनेस कमेटी (VBDA), लातेहार जिला इकाइ का गठन किया गया. उपायुक्त लातेहार को वीबीडीए को पदेन प्रेसिटेंड, सिविल सर्जन व लातेहार को पदेन चेयरमैन बनाया गया. जबकि अनुरोध बाग को कार्यकारी अध्यक्ष और शैलेश कुमार, छोटू राजा व केदार प्रजापति को उपाध्यक्ष बनाया गया है.
विकासकांत पाठक को सचिव, जीतेंद्र सिंह व आफताब खुस्तर को सह सचिव, श्याम अग्रवाल को जिला संयोजक, नवनीत कुमार व उत्तम कुमार को सह जिला संयोजक, धमेंद्र जायसवाल को कोषाध्यक्ष तथा मनोज विश्वर्मा को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यों में ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रेडक्रास सोसायटी के सचिव व एनएसएस के नोडल पदाधिकारी को पदेन सदस्य बनाया गया है.
आशीष टैगोर को मीडिया प्रतिनिधि व विक्रांकुमार सिंह को कानूनी सलाहकार बनाया गया है. अन्य सदस्यों में मिलन शुक्ला, नागमणी, रजनीकांत पाठक, विकास विश्वकर्मा, सुरजीत भूत, संजय तिवारी, धीरेंद्र सिंह, दशरथ प्रसाद, आशुतोष कुमार (ड्रगिस्ट व कैमिस्ट प्रतिनिधि), महिला प्रतिनिधि में सौम्या शौंडिक, प्रियंका (चंदवा), रशिम अग्रवाल व प्रियंका कुमारी को शामिल किया गया है. मौके पर झारखंड वोलेंटरी ब्लड डोनेशन अवेयरनेस के संस्थापक सदस्य एसके मुखर्जी, जेनरल सेकेट्री कमल घोस, पूर्व जेनरल सेकेट्री प्रदीप घोषाल मुख्य रूप से मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने का मामला नया नहीं, 2009 में 747 को भेजा गया था : विदेश मंत्री
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3