Search

छह दिन से बिना पानी के त्राहिमाम कर रहे लातेहारवासी, पक्ष और विपक्ष है लापरवाह

Ashish Tagore Latehar : जिला मुख्यालय वासी राजनीतिक उदासीनता का दंश झेल रहे हैं. 31 दिसंबर से शहर में पेजयल आपूर्ति सेवा बाधित है. छह दिन से जनता पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है. मगर इसकी परवाह ना तो सत्ता पक्ष को और ना ही विपक्ष को है. किसी भी राजनीतिक दल ने शहर में पेजयल आपूर्ति सेवा बहाल करवाने के लिये कोई पहल नहीं की. किसी भी मुद्दे पर सिर्फ पार्टियां एक-दूसरे पर छींटाकशीं में लगी रहती हैं. जिला में छह दिनों सेबाधित सप्लाई वाटर पर किसी का ध्यान नहीं है. बता दें क‍ि 31 दिसंबर को गिजनियाटांड़ के पंपू कल में लगा ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था. लेकिन कंपनी के द्वारा तीन दिन बाद दो जनवरी को ट्रांसफॉर्मर बनाने वाले टेक्नीशियनों को बुलाया गया. टेक्‍नीश‍ियन ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्‍त नहीं कर पाए, उसे र‍िप्‍लेस के ल‍िए भेजा गया है. इसे भी पढ़ें - उत्तराखंड">https://lagatar.in/supreme-courts-stay-on-uttarakhand-high-courts-order-bulldozers-will-not-run-on-4365-families-settled-on-railway-land-in-haldwani/">उत्तराखंड

हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे, हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर बसे 4,365 परिवारों पर फिलहाल बुलडोजर नहीं चलेगा

कहते हैं राजनीतिक दलों के नेता

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/rakesh-dubey.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> - भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे से जब इस संबंध में पूछा गया तो, उन्होंने स्पष्ट कहा कि अभी तक संगठन के द्वारा पेयजल सेवा बहाल कराने की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. ना ही कोई प्रेस बयान जारी किया गया है और ना ही कोई कार्यक्रम तय किये गये हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/nikku.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> - भाजपा नगर अध्यक्ष रीतेश कुमार निक्कू से जब यही सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पहल की गयी है. उन्होंने इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष से बात की है. उन्होंने कहा कि वे आज ही नगर पंचायत के अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपगें और अगर शीघ्र शहर में पेयजल व्यवस्था बहाल नहीं की गयी तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा. - राजद के नगर अध्यक्ष प्रवीण दास से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कार्यकारी एजेंसी के लोगों से उन्होने बातचीत की थी. बताया था कि ट्रांसफार्मर खराब हो गया है, उसे बदलना होगा, तब पानी सेवा बहाल होगी. हालांकि उन्होंने कहा कि आज वे विभागीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे.

क्या कहते हैं कनीय अभियंता

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/bediya.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> नगर पंचायत के कनीय अभियंता संदीप बेदिया ने पूछे जाने पर बताया कि ट्रांसफार्मर बनने रांची गया है. उसे बनने में कुछ समय लगेगा, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शहर में पेयजल आपूर्ति की जायेगी. रांची से 500 केवीए का जेनेरेटर मंगाया जा रहा है. आज आ जायेगा. उसके बाद जेनेरेटर से पेयजल आपूर्ति करायी जायेगी. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-dgp-appointment-case-ips-sn-pradhan-will-not-return-from-central-deputation/">झारखंड

डीजीपी नियुक्ति मामला : केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस नहीं आएंगे IPS एसएन प्रधान
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp