Search

लातेहारः सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती का निर्देश

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता व एसपी कुमार गौरव की संयुक्त अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. डीसी ने नगर पंचायत के अधिकारियों को शहर के धर्मपुर चौक व थाना चौक पर अनावश्यक रुकने वाली बसों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया. कहा अधिकतर सड़क हादसे सुरक्षा नियमों की अनदेखी, तेज रफ्तार व ओवर स्पीडिंग के कारण होती हैं. उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया.


 डीसी ने डीटीओ व सभी थाना प्रभारियों को भारी वाहनों की ड्रंक एंड ड्राइव जांच करने का निर्देश दिया. पथ निर्माण विभाग को फारेस्ट क्षेत्र में अनावश्यक झाड़ियों की सफाई व आवश्यकतानुसार साइनेज व रम्बल स्ट्रिप लगाने को कहा गया. साथ ही स्वास्थ विभाग को दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने वालों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करने और सभी सीएचसी में एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.


 एसपी कुमार गौरव ने कहा कि परिवहन विभाग व पुलिस विभाग थाना स्तर पर समन्वय स्थापित कर यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें. नंबर प्लेट छुपाकर या उसमें छेड़छाड़ कर चलने वाले वाहन चालकों पर विशेष नजर रखें. ऐसे वाहनों को जब्त कर थाना को सुपुर्द करें. उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाएं और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करें. बैठक में लातेहार एसडीओ अजय कुमार रजक, महुआडांड़ एसडीओ विपिन दुबे, डीटीओ उमेश मंडन, डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, सभी सीओ, सभी थाना प्रभारी व सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य उपस्थित थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp