Search

लातेहार : अधिवक्‍ता संघ के सचिव ने नव आंगतुक अधिवक्‍ताओं का स्‍वागत किया

Latehar : अधिवक्ता संघ के सचिव संजय कुमार ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय में नव नियुक्त अधिवक्ताओं का स्वागत किया. उन्होंने सभी नए अधिवक्ताओं को उपहार भेंट किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि वकालत एक अत्यंत संवेदनशील पेशा है, जिसे पूरी निष्ठा, तन्मयता और ईमानदारी से निभाना चाहिए. उन्होंने नए अधिवक्ताओं से आग्रह किया कि वे कानून की बारीकियों को समझें, केस स्टडी करें और अपने कार्य में नैतिकता व अनुशासन का पालन करें.

 

उन्होंने यह भी कहा कि एक अधिवक्ता का पहला कर्तव्य मुवक्किल के हितों की रक्षा करना और न्यायपालिका के प्रति सम्मान बनाए रखना होता है.संजय कुमार ने नए अधिवक्ताओं को अनुभवी वकीलों से सीखने और उन्हें अपने व्यवहार में अपनाने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कानून के क्षेत्र में निरंतर अध्ययन और अपडेट रहना अत्यंत आवश्यक है.इस अवसर पर जिन नवागंतुक अधिवक्ताओं ने प्रैक्टिस के लिए योगदान दिया, उनमें प्रशांत उपाध्याय, रंजन प्रसाद गुप्ता, गुलशनोवर परवीन, ऋषि कुमार छाबड़ा और दुलारे हसन के नाम शामिल हैं.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp