Latehar : लातेहार जिले के प्रसिद्ध लोध फॉल की देखरेख के लिए गठित इको विकास समिति व ग्रामसभा का विवाद गहराता जा रहा है. समिति द्वारा पिछले तीन साल का हिसाब नहीं दिये जाने से असंतोष उभर रहा है. महुआडांड़ प्रखंड के लोध ग्राम में बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ग्राम सभा का आयोजन किया. अध्यक्षता फ्रांसिस केरकेट्टा ने की. ग्रामसभा में जिप सदस्य इस्तेला नगेशिया, चटकपुर मुखिया रेखा नगेशिया, इको विकास समिति (इडीसी) अध्यक्ष नंदकिशोर किसान और कोषाध्यक्ष राधेश्याम राम समेत विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान मौजूद रहे.
ग्रामसभा में इको विकास समिति से हिसाब मांगा गया. इस पर ईडीसी अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में ईडीसी के सचिव उपस्थित नहीं हो सकते हैं. क्योकि उन्हे जीव जंतु जनगणना करने जाना है. इसके अलावा वन विभाग के कर्मियों के अनुपस्थित रहने के कारण हिसाब नहीं हो सका. इस पर ग्रामीणों ने विरोध जताया. कहा कि जिस प्रकार वन विभाग के कर्मी और इडीसी द्वारा हिसाब देने में टाल-मटोल किया जा रहा है, उससे संदेह होता है कि कहीं ना कहीं राशि का गबन किया गया है. ग्राम सभा में ईडीसी द्वारा जब तक हिसाब नहीं मिलता है, तब तक ईडीसी काउंटर बंद रखने का प्रस्ताव लाया गया.
जिप सदस्य जिप सदस्य इस्तेला नगेशिया ने बताया ग्रामसभा में ईडीसी से हिसाब को लेकर पिछले 15 दिनों से विवाद चल रहा है. वन विभाग के वरीय अधिकारियों ने इस पर अब तक संज्ञान नहीं लिया है. उन्होंंने वन विभाग के अधिकारियों से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment