Balumath (Latehar): आगामी 24 फरवरी बालूमाथ के ग्रेनजा टोला, हराफू के स्कूल मैदान में स्वशासन व्यवस्था सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. आयोजन की तैयारी और कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिए धाधू पंचायत के खरटिया टोला में वीरेंद्र उरांव व शंकर उरांव की संयुक्त अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बताया गया कि इस सम्मेलन में आदिवासी समाज के उत्थान और विकास पर चर्चा की जायेगी. लोगों को नशापान से दूर रहने और शिक्षा को अपनाने पर जोर दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें –UP ATS ने ISI एजेंट को मेरठ से धर दबोचा, रूस की इंडियन एंबेसी से भेजता था सेना की गोपनीय जानकारियां
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में शंकर उरांव, उदय उरांव,अजय उरांव, बबलू मुंडा, रामलाल भगत, मंगलदेव उरांव, राजू उरांव, बच्चू उरांव, सुरेंद्र उरांव, कमलेश भगत, रामवृक्ष उरांव, सुरेंद्र उरांव,अमित उरांव,संजय उरांव, सुकू उरांव, बीरबल उरांव व शंभू उरांव सहित समाज के कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –बिहार इंटर परीक्षा : तीसरे दिन 45 परीक्षार्थी निष्कासित, 7 दूसरे के बदले एग्जाम देते पकड़े गये
[wpse_comments_template]