Search

लातेहार: NSS का सात दिवसीय शिविर, सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता

Latehar: अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में सात दिवसीय शिविर का आयोजन पंडरा (कुड़ू) में किया जा रहा है. संस्थान के सचिव इंद्रजीत कुमार ने हरी झंडी दिखा कर शिविर में भाग लेने वाले प्रशिक्षुओं को कॉलेज परिसर से रवाना किया. मौके पर प्राचार्य डॉ प्रतिमा त्रिपाठी,ममता, रितिका,पवन,शिव,जंगबहादुर, अजॉय,बिनोद,पवन,पंकज और रोजमेरी उपिस्थत थे. ­­­इसे भी पढ़ें-­­­­हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-24-kg-ganja-recovered-from-car-three-arrested/">हजारीबाग:

कार से 24 किलोग्राम गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

स्वास्थ्य और स्वच्छता पर जोर

मौके पर सचिव इंद्रजीत कुमार ने पूरी तन्मयता व सेवा भाव से ग्रामीणों को स्वच्छता, स्वास्थ्य व सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने की बात कही. उन्होने बताया कि शिविर मे प्रौढ़ों व बच्चों को पढ़ाने, बेकार वस्तुओं व पोलिथिनों को रियूज करने आदि की जानकारी शिविरि में दी जायेगी. इसके अलावा जल संचय व ऊर्जा संरक्षण की भी जानकारी दी जायेगी. मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी कुंदन गिद्ध ने बताया कि शिविर का उदेश्य ग्रामीण इलाकों के लोगों की दिनचर्या, आजीविका, संस्कृति व समस्याओं के निराकरण के लिए समझ विकसित करना है. उन्होने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों को जहां कम,वहां हम की सोच के साथ काम करना सीखाती है. शिविर के प्रथम दिन मुखिया अमर कुमार महली, लाल राधेश्याम नाथ शहदेव, बिनोद महली, एतवा उरांव, अर्जुन, अंसारी, देवा व शिवम महली आदि उपिस्थत थे. ­­­इसे भी पढ़ें-­­­­धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-iit-ism-team-webmaster-became-champion-in-hackathon-held-in-chandigarh/">धनबाद

: चंडीगढ़ में हुए हैकेथॉन में आईआईटी-आईएसएम की टीम “वेब मास्टर” बनी चैंपियन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp