Search

लातेहार: 10 से 26 नवंबर तक चलाया जाएगा कुष्ठ जागरुकता अभियान

Latehar : उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में कुष्ठ रोग खोज अभियान 2025–26 (प्रथम चक्र) के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में उपायुक्त ने सिविल सर्जन से स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान की रूपरेखा की जानकारी ली.

 

सिविल सर्जन ने बताया कि 10 नवंबर से 26 नवंबर तक चलने वाले अभियान के दौरान जिले में घर-घर सर्वे कर कुष्ठ रोग से पीड़ित मरीजों की पहचान की जाएगी एवं उन्हें कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसके लिए कुल 1193 टीमों का गठन किया गया है.

 

उन्होंने आगे बताया कि अभियान का उद्देश्य बीमारी के प्रसार पर रोक लगाना और मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराना है. बैठक में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में कुष्ठ रोग के संभावित मरीजों की पहचान एवं उपचार सुनिश्चित करने के लिए अभियान को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ संचालित किया जाए.

 

उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है. प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी व संबंधित विभागीय कर्मी जिम्मेदारी के साथ इस अभियान में भाग लें.

 

उपायुक्त ने गांव स्तर पर ग्राम गोष्ठी का आयोजन करने, आंगनबाड़ी, स्कूलों व स्वास्थ्य केंद्रों में शपथ दिलाने एवं कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया.

 

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, सिविल सर्जन डॉ राज मोहन खलखो, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक व बिपिन कुमार दुबे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ शोभना टोप्पो, अन्य संबंधित पदाधिकारी, चिकित्सक, डीपीएम, एमओआईसी एवं कर्मी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp