Search

रामगढ़ : डीसी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Ramgarh : सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती (राष्ट्रीय एकता दिवस) पर रामगढ़ उपायुक्त फैज एक अहमद की अध्यक्षता में कांके बार स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और एक मैराथन (RUN FOR UNITY) का आयोजन किया गया. रामगढ़ के कई स्कूली बच्चे गणमान्य व्यक्ति सहित पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.

 

इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि आजादी से पूर्व भारत 550 रियासतों में बंटा हुआ था और जिस प्रकार सरदार वल्लभभाई पटेल ने सभी रियासतों को मिलने में अहम भूमिका निभाई इसी कारण महात्मा गांधी ने उन्हें लोह पुरुष के नाम से सम्मानित किया.

 

उपायुक्त श्री फैज अक अहमद ने कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमें हमेशा याद रखना चाहिए और हमेशा देश को सर्वोपरि स्थान पर रखना चाहिए. इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया.

 

इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के आल्हा अधिकारियों के सहित कई पुलिसकर्मी ने मैराथन में हिस्सा लिया. इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के साथ रामगढ़ की जनता और स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp