Chaibasa: पश्चिम सिंहभूम एथलेटिक्स एसोसिएशन के नए सत्र 2025-29 के लिए चुनाव आगामी 2 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. चुनाव बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम स्थित जिला ओलंपिक एसोसिएशन कार्यालय में पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगा.
यह संघ एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन और पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है. बैठक में नई कार्यकारिणी समिति के गठन के साथ-साथ आने वाले वर्षों में एथलेटिक्स के विकास और गतिविधियों की रूपरेखा पर भी चर्चा की जाएगी.
वर्तमान कमेटी का कार्यकाल अत्यंत सफल रहा है. बीते चार वर्षों में जिले के खिलाड़ियों ने राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. बसंती कुमारी ने लगातार दो वर्षों तक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भाग लिया और सैफ सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता (रांची) में चौथा स्थान प्राप्त किया.
वहीं, राहुल बोबोंगा ने राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया. हर वर्ष जिला स्तर पर एथलेटिक्स और क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया. जिनसे खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर मिला. सूत्रों के अनुसार, नए सत्र 2025-29 के लिए समिति का गठन लगभग सर्वसम्मति से किए जाने की संभावना है.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
    
Leave a Comment