Ranchi : पिस्का मोड़ स्थित तेल मिल गली में आज ट्रैफिक पुलिस की ओर से जांच अभियान चलाया गया. यह अभियान पंडरा ट्रैफिक प्रभारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में किया गया.ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाओं की शिकायतें मिल रही थीं. खासकर वन-वे सड़क पर गलत दिशा से आने-जाने वाले वाहनों के कारण आए दिन हादसे हो रहे थे. इन्हीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यह सख्त कार्रवाई की गई.
अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे वाहन पकड़े गए जिन्हें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे चला रहे थे. वहीं कई वाहनों के नंबर प्लेट पर टेप लगाकर नंबर छिपाए जाने के मामले भी सामने आए. सभी दोषी चालकों का चालान काटा गया, जबकि कुछ वाहनों को जप्त कर पंडरा ट्रैफिक थाना भेजा गया.
ट्रैफिक प्रभारी रंजीत कुमार ने स्पष्ट कहा कि
रांची में लगातार जांच अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन लोग अब भी ट्रैफिक नियमों को गंभीरता से नहीं ले रहे. अब जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. केवल चालान काटकर छोड़ने के बजाय जरूरत पड़ी तो मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.उन्होंने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा, और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई होती रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                        

 
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment