Search

लातेहारः पिकअप वाहन की चपेट में आकर खेल शिक्षक की मौत

कोमल टोपनो की फाइल फोटो.

Latehar : मेदिनीनगर- रांची राष्ट्रीय उच्च पथ पर मनिका डिग्री कॉलेज के पास शुक्रवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में बरवाडीह के संत क्लोरेट स्कूल के खेल शिक्षक कोमल टोपनो की मौत है गई. वह बरवाडीह प्रखंड के मोरवाईकला पंचायत के बढ़नियां गांव के रहने वाले थे. स्थानीय लोगों के अनुसार, खेल शिक्षक कोमल टोपनो अपनी बाइक से बरवाडीह होते हुए लातेहार की ओर आ रहे थे. इसी दौरान मनिका डिग्री कॉलेज के पास पलामू की ओर जा रहे पिकअप वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में कोमल टोपनो गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत मनिका सीएचसी ले जाया गया. डॉ क्षितिज कुजूर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रांची  रेफर कर दिया. रांची ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

 

डॉ क्षितिज कुजूर ने बताया कि कोमल का दाहिना हाथ व पैर बुरी तरह टूट गया था. घटना के बाद पिकअप का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया कि पिकअप और बाइक को जब्त कर लिया है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया है. कोमल टोपनो की मौत पर जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर समेत अन्य लोगों ने शोक प्रकट किया है. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp