- पिछली बार 2017 में हुआ था रेडक्रास सोसायटी का चुनाव
- रेडक्रास सोसायटी, लातेहार के 1400 सदस्य हैं
- संरक्षक के लिए 25 हजार व सह संरक्षक के लिए 12 हजार रुपये शुल्क तय है
रेडक्रास सोसायटी में हैं 1400 सदस्य
जारी की गयी सूची में रेडक्रास सोसायटी, लातेहार के कुल 1400 सदस्य हैं. लातेहार प्रखंड में छह संरक्षक, 11 सह संरक्षक, 152 आजीवन सदस्य व 108 सह आजीवन सदस्य हैं. जबकि चंदवा में एक संरक्षक व चार सह संरक्षक, 49 आजीवन सदस्य व 72 सह आजीवन सदस्य, बालूमाथ में एक सह संरक्षक, 49 आजीवन सदस्य व 184 सह आजीवन सदस्य, मनिका में एक संरक्षक, 21 आजीवन सदस्य व 41 सह आजीवन सदस्य, बरवाडीह में 20 आजीवन सदस्य व 435 सह आजीवन सदस्य, गारू में दो आजीवन सदस्य व एक सह आजीवन सदस्य व महुआडांड़ में दो सह संरक्षक व 27 सह आजीवन सदस्य हैं. यही सदस्य रेडक्रास सोसायटी के चुनाव में बतौर वोटर भाग लेंगे.कोविड के कारण नहीं हो सका था चुनाव : विकाशकांत
इंडियन रेडक्रास सोसायटी के सचिव विकाशकांत पाठक ने बताया कि रेडक्रास सोसायटी के पदाधिकारियों का कार्यकाल तीन साल का होता है. पिछली बार रेडक्रास सोसायटी का चुनाव तत्कालीन डीसी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में साल 2017 में हुई थी. तीन साल के कार्यकाल पूरा होने के बाद वर्ष 2020 में कोविड-19 आ जाने के कारण चुनाव नहीं हो पाया था. उन्होंने बताया कि रेडक्रास सोसायटी के चुनाव में भाग लेने के लिए सबसे पहले रेडक्रास की सदस्यता हासिल करनी होती है. 25 हजार रुपये शुल्क जमा कर संरक्षक बना जा सकता है. जबकि 12 हजार रुपये में सह संरक्षक, पांच सौ रुपये में आजीवन सदस्य व 250 रुपये शुल्क देकर सह आजीवन सदस्य बना जा सकता है. पाठक ने बताया कि रेडक्रास सोसायटी का कार्य सिर्फ रक्तदान करना ही नहीं है. ऐसा नहीं है कि रेडक्रास का सदस्य बनने पर आपको रक्तदान करना ही होगा. रेड क्रॉस सोसाइटी मानवता व स्वैच्छिक सेवा आदि के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के सिद्धांतों पर काम करता है.निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराया जायेगा : निर्वाची पदाधिकारी
निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार ने बताया कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारियां की जा रही है. 26 जुलाई को नामांकन के लिए फार्म उपलब्ध कराये जायेंगे. एक अगस्त को नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. दो अगस्त को स्क्रूटनी की जायेगी, जबकि तीन अगस्त को नामांकन वापस लिया जा सकेगा. आठ अगस्त को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक आमसभा और चुनाव कराया जायेगा और परिणाम भी उसी दिन घोषित किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : निलंबित">https://lagatar.in/ed-court-refuses-to-grant-anticipatory-bail-to-suspended-chief-engineer-virendra-rams-wife-and-father/">निलंबितचीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की पत्नी और पिता को अग्रिम बेल देने से ED कोर्ट का इनकार [wpse_comments_template]
Leave a Comment