Latehar: कई ट्रेनों के ठहराव की मांग आखिर पूरी हो गयी. अब नौ अक्टूबर से लातेहार रेलवे स्टेशन पर उन ट्रेनों का भी ठहराव होगा, जो कोरोना संक्रमण के बाद बंद कर दिया गया था. पूर्वी मध्य रेलवे हाजीपुर द्वारा इस संबंध में समय-सारणी भी जारी कर दी गयी है. सांसद सुनील सिंह हरी झंडी दिखा कर इन ट्रेनों को रवाना करेंगे. इसकी जानकारी भाजपा किसान मोरचा के जिला महामंत्री अमरजीत सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सांसद प्रारंभ से ही इन ट्रेनों का लातेहार रेलवे स्टेशन में ठहराव के लिए प्रयासरत थे. उन्हीं के प्रयास से यह संभव हो पाया है. इसके लिए उन्होंने कई बार रेल मंत्री से मुलाकात की और लातेहार के यात्रियों की परेशानी से अवगत कराया था. इसे लेकर लोगों ने सांसद के प्रति आभार प्रकट किया. वहीं दूसरी ओर छात्र नेता नागमणि ने मिठाई बांटी.
इसे भी पढ़ें– रांची">https://lagatar.in/ranchi-dc-inspected-evm-warehouse-at-morhabadi/">रांची
डीसी ने मोरहाबादी स्थित ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण
डीसी ने मोरहाबादी स्थित ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण
बता दें कि इन ट्रेनों के ठहराव को लेकर कई बार आंदोलन किया गया था. डीआरएम धनबाद को ज्ञापन सौंपा गया था. इसे लेकर छात्र नेता भी सक्रिय रहे थे. मौके पर रमेश उरांव, कमलेश प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, राजू रंजन प्रसाद, राहुल गुप्ता व नीतिश कुमार मौजूद थे. बताया जाता है कि कोरोना से पूर्व इन ट्रेनों का यहां ठहराव होता था, लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद जब ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ तो इन ट्रेनों का ठहराव यहां बंद कर दिया गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब इन ट्रेनों का ठहराव होने से यहां के लोग काफी खुश हैं.
इन ट्रेनों का होगा ठहराव
12873 स्वर्णजयंती एक्सप्रेस आगमन:- 18ः08 प्रस्थानः- 18ः10
12874 स्वर्णजयंती एक्सप्रेस आगमन:- 13ः44 प्रस्थानः- 13ः46
3025 बीपीएल एक्सप्रेस आगमन:- 21ः56 प्रस्थानः- 21ः58
13026 बीपीएल एक्सप्रेस आगमन:- 03ः45 प्रस्थानः- 03ः47
18311 सम्बलपुर वाराणसी एक्सप्रेस आगमन:- 00ः32 प्रस्थानः- 00ः34
18312 वाराणसी सम्बलपुर एक्सप्रेस आगमन:- 22ः44 प्रस्थानः- 22ः46
18635 आरएनसी एसएसएम एक्सप्रेस आगमन:- 19ः35 प्रस्थानः- 19ः37
18636 एसएसएम आरएनसी एक्सप्रेस आगमन:- 07ः24 प्रस्थानः- 07ः26
इसे भी पढ़ें– Good">https://lagatar.in/good-news-upsc-launches-mobile-app-will-get-these-benefits/">GoodNews : यूपीएससी ने लांच किया मोबाइल एप, मिलेंगे ये फायदे [wpse_comments_template]

Leave a Comment