Search

लातेहारः छात्र की पिटाई का मामला तूल पकड़ा, डीसी को सौंपा ज्ञापन

Latehar : लातेहार के होटवाग स्थित अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में एक छात्र विवेक कुमार (पिता चंदन राम) की पिटाई का मामला तूल पकड़ लिया है. परिजन ग्रामीणों के साथ मंगलवार को समाहरणालय व आईटीडीए कार्यालय पहुंचे और आरोपी रसोइया पर कार्रवाई की मांग की. परिजनों ने विद्यालय की रसोइया कूना देवी पर विवेक की पिटाई करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि रसोइया ने विवेक को जमीन पर पटक कर अपने पैरों से मारा है, जिससे उसकी हालत खराब हो गयी. उसका इलाज मेदिनिगर के अस्पताल में चल रहा है. घटना 18 जून की है. हालांकि, रसोइया ने मारपीट से इंकार किया है.

छात्र की चाची ने बताया कि विवेक की हालत बहुत खराब है. उसके पेशाब में खून आ रहा है. मेदिनीनगर से भी उसे रेफर कर दिया गया है, लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं हैं. ताकि वह विवेक का इलाज बाहर ले जाकर कराये. परिजनों ने उपायुक्तग व आईटीडीए निदेशक को एक ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में विद्यालय के प्रधानाध्या पक व रसोइया पर कई गंभीर आरोप लगाये गए हैं. ज्ञापन में कहा गया है कि रसोइया कूना देवी बच्चों  के साथ अच्छा  व्यरवहार नहीं करती है. इससे पहले भी वह छात्रों के साथ मारपीट कर चुकी है. वह विद्यालय में मुर्गी व बकरी आदि का पालन करती है और उनकी सेवा वह बच्चोंह से कराती है. प्रधानाध्याऔपक सुकन सिंह भी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. ज्ञापन में प्रधानध्याीपक सुकन सिंह, रसोइया व उसके बेटे ओम प्रकाश को हटाने की मांग की गयी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp