Search

लातेहार : जान जोखिम में डालकर छात्र-छात्राएं जा रहे स्कूल, नाला भी करना पड़ता है पार

Latehar : चंदवा प्रखंड कार्यालय से चार किलोमीटर दूर स्थित कामता पंचायत के ग्राम चटुआग के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में आदिम जनजाति के छात्र- छात्राएं अपने जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने पहुंच रहे है. पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने स्कूल का जायजा लिया. जिसमें पता चला कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में 12 बच्चे आदिम जनजाति और 15 बच्चे आदिवासी समुदाय से आते है. पढ़ें - दिशा">https://lagatar.in/disha-patani-and-tiger-shroff-break-up-6-years-old-relationship-broken/">दिशा

पाटनी और टाइगर श्रॉफ का ब्रेकअप, टूटा 6 साल पुराना रिश्ता
इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-congress-protested-at-dc-office-to-protest-against-eds-questioning-of-sonia-gandhi/">जमशेदपुर:

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेसियों ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन

बच्चों को स्कूल जाने में हो रही परेशानी 

इन बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है. स्कूल जाने वाला मुख्य पथ पर पैदल चलना भी काफी मुश्किल होती है. सड़क के दोनों तरफ झाड़ियां निकल आयी है. बड़े- बड़े घास होने के कारण बच्चों में डर बना रहता है. स्कूल के  रास्ते में नाला भी पड़ता है. जिसमें पुल नहीं होने के कारण  बरसात में रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाता है. इसे भी पढ़ें - बंगाल">https://lagatar.in/bengal-teacher-recruitment-scam-ed-raids-5-locations-of-minister-partha-chatterjee-arpita-many-secrets-will-be-revealed-from-black-diary/">बंगाल

का शिक्षक भर्ती घोटाला : ED ने मंत्री पार्थ चटर्जी, अर्पिता के 5 ठिकानों पर रेड की, ब्लैक डायरी से खुलेंगे कई राज!

बच्चे नाला पार कर जाते है स्कूल 

बच्चे जैसे- तैसे नाला पार कर स्कूल पहुंचते है. स्कूल जाने वाले रास्ते में कई बार बच्चों को जहरीले सांप का भी सामना करना पड़ता है. जब बच्चों की नजर सांपों में पड़ती है तो बच्चे भाग कर जैसे- तैसे अपनी जान बचाते है. रास्ता सही नहीं होने के कारण बच्चों को जान जोखिम में डालकर मजबूरन इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है. इसे भी पढ़ें - पूर्व">https://lagatar.in/former-cm-raghuvar-dass-mirchi-lagi-parody-video-post-case-hc-dismisses-fir-against-arrested-person/">पूर्व

CM रघुवर दास की ‘मिर्ची लगी’ पैरोडी वीडियो पोस्ट मामला : हाईकोर्ट ने खारिज की गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ FIR

 जानें क्या कहते है बच्चे और ग्रामीण

गांव के लोगों ने बताया कि तीन तरफ से बच्चे इस स्कूल में आते हैं, लेकिन कोई रास्ता आने जाने लायक नहीं है. रास्ता सही होने के कारण बच्चों को काफी परेशानी होती है. बरसात में कई बार बच्चे स्कूल जाना भी छोड़ देते है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि स्कूल जाने के लिए मात्र एक यही रास्ता है इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है. वो भी घास उग जाने के कारण जंगल सा प्रतित होता है. विकास परहिया ने बताया कि रास्ता नहीं होने के कारण पगडंडी से स्कूल जाना पड़ता है. रास्ते में झाड़ी, गड्ढा होने कारण सांप निकलता रहता है. पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा कि शिक्षा की मंदिर स्कूल आने के लिए रास्ता न होना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने उपायुक्त महोदय भोर सिंह यादव से तत्काल संज्ञान लेकर स्कूल की पथ और पुल निर्माण कराने की मांग की है. इसे भी पढ़ें - महंगाई,">https://lagatar.in/opposition-uproar-continues-in-lok-sabha-rajya-sabha-over-inflation-gst-suspension-slogans-will-not-work-dictatorship/">महंगाई,

जीएसटी, निलंबन पर लोकसभा-राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा जारी, तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगे [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp