Latehar : मुर्हरम को लेकर महुआडांड़ एसडीओ विपिन कुमार दुबे की अध्यक्षता में महुआडांड़ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. एसडीओ ने सभी लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी अखाड़ों से रूट चार्ट के अनुसार ही मुर्हरम जुलूस निकालने का निर्देश दिया. उन्होंने जुलूस में डीजे नहीं बजाने व 13 फीट से ऊंचा ताजिया नहीं निकालने की हिदायत दी. एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया ने कहा कि यहां हमेशा से शांतिपूर्ण महौल में त्यौहार मनाया जाता रहा है. यह महुआडांड़ के लिए एक मिशाल है. बीडीओ संतोष बैठा, जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेसिया व प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर ने भी अपने विचार रखे.
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि त्योहार को लेकर पुलिस प्रशासन चौकस है. सर्किल इंस्पेक्टर पीर मोहम्मद ने लोगों से परंपरा के अनुसार ही मुहर्रम का त्योहार मनाने की अपील की. कहा कि मुहर्रम गम का त्योहार है. यदि कोई किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न करता है. तो उसकी सूचना तत्काल दें. सदर इमरान अली व मोहर्रम कमेटी के जेनरल खलीफा तनवीर अहमद ने अखाड़ों से प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य मनीना कुजूर, पंचायत के मुखिया रेणू तिग्गा, उषा खलखो, रोशनी कुजुर मोहर्रम कमोटी के नायब जेनरल खलीफा शमशाद अंसारी,मो खाजोमुद्दीन, मो नेजामउद्दीन, भुनेश्वर सिंह, संजय जायसवाल, इस्तियाक अहमद, नुरुल हसन, बिहारी जायसवाल, वकील अहमद, जावेद अख्तर, राम जायसवाल, राजेश दास, अब्दुल मतीन व बसारत अली समेत अन्य लोग मौजूद थे.