Latehar: टाना भगतों ने गुरुवार को समाहरणालय का घेराव किया. वे समूह में तिरंगे के साथ पहुंचे और घंटी बजाकर प्रदर्शन किये. टाना भगतों ने जिला प्रशासन पर परेशान करने का आरोप लगाया. कहा कि जानबूझ कर टाना भगतों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डीएमएफटी फंड से जिले के दस टाना भगतों को ट्रैक्टर देने का प्रस्ताव पारित किया गया था. प्रशासन के द्वारा 29 दिसंबर को टाना भगतों को देने की सहमति दी गई थी. लेकिन ट्रैक्टर देने की बजाय टाना भगतों को बार-बार जिला प्रशासन के द्वारा परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि परेशान किये जाने के कारण ही आज विवश होकर हमलोग तिरंगे के साथ घेराव करने आये हैं. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-registrar-avinash-kumar-did-the-registry-of-cnt-land-by-ignoring-the-rules-after-investigation-the-commissioner-gave-instructions-to-constitute-a-charge-sheet/">रांची
: तत्कालीन रजिस्ट्रार अविनाश कुमार ने नियमों को ताक पर रख CNT भूमि की कर दी रजिस्ट्री, जांच के बाद कमिश्नर ने दिया आरोप पत्र गठित करने का निर्देश [wpse_comments_template]
लातेहार: टाना भगतों ने किया घेराव, जिला प्रशासन पर लगाया परेशान करने का आरोप

Leave a Comment